राजसमन्द। तेरापंथ भवन कांकरोली में तेरापंथ महिला मंडल की ओर से आयोजित जैन जीवन शैली व्याख्यान माला में रविवार को सम्यक संस्कार विषय पर प्रवचन करते हुए मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि संस्कार जीवन की अनमोल धरोहर और संस्कृति का गौरव है। धन दौलत की सुरक्षा से भी अधिक आवश्यक है संस्कारों की सुरक्षा। संस्कारों से ही आत्म शुद्धि और व्यवहार विशुद्धि का पथ प्रशस्त होगा। उन्होने कहा जैन मुनि खुले मुंह नहीं बोलते इसके पीछे मुख्यत: अहिंसा का दूष्टिकोण है। व्यवहारिक दृष्टि से भी खुले मुंह बोलना उचित नहंी है। मुनि ने कहा कि मन पर कुप्रभाव डालने वाले चित्र घर की दीवारों पर न टांगे। घर की साज सज्जा सद विचारों और सत पुरूषों के चित्रों से सुसज्जित हो तो भाव धारा स्वस्थ रहती है। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।
स्थापना दिवस आज : आचार्य तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन का 61 वां स्थापना दिवस सोमवार दो मार्च को आयोजित किया जाएगा। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आध्यात्मिक अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य मेें शनिवार रात को तेरापंथ भवन में आध्यात्मिक अन्त्याक्षरी प्रतियेागिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता महिला एवं पुरूषों के बीच हुई जो कि टाई रही। प्रतियोगिता में मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास सहित तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल तथा ज्ञानशाला के बालक-बालिकाएं उपस्थित थी।
स्थापना दिवस आज : आचार्य तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन का 61 वां स्थापना दिवस सोमवार दो मार्च को आयोजित किया जाएगा। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आध्यात्मिक अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य मेें शनिवार रात को तेरापंथ भवन में आध्यात्मिक अन्त्याक्षरी प्रतियेागिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता महिला एवं पुरूषों के बीच हुई जो कि टाई रही। प्रतियोगिता में मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास सहित तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल तथा ज्ञानशाला के बालक-बालिकाएं उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment