Sunday, March 22, 2009

दूर संचार कम्पनियां के खिलाफ कलक्टर को ज्ञापन

राजसमन्द। जिले के आबादी क्षेत्र में नियम विरूध्द इमारताें के उपर टावर लगाने वाली दूर संचार कम्पनियाें के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल भाटी ने ज्ञापन में बताया कि जिले में दूर संचार कम्पनियाें द्वारा बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति अथवा अनापत्ति प्रमाण पत्र के रिहायशी क्षेत्र की आवासीय बिल्डिंगाें के उपर दूर संचार कम्पनियाें द्वारा पूरे जिले में जगह जगह टावर खडे कर रखे हैं। आवासीय क्षेत्र में टावरो से निकलने वाली किरणाें से आमजन पर अप्रत्यक्ष रूप से शारीरिक गंभीर बीमारियाें एवं कभी कभी दुर्घटना होने की स्थिति में गंभीर अनहोनी घटना घटित हो सकती है। उन्होने बताया कि समय रहते आवासीय बिल्डिंगों के उपर लगे हुए दूर संचार कम्पनियाें के टावराें को तुरन्त हटवाने की कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में किसी भी प्रकार के हादसाें के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

No comments: