Monday, March 9, 2009

पिता इंतजार करता रहा बेटी प्रेमी संग फरार

राजसमन्द। बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए महाविद्यालय तक आए पिता उस समय हतप्रभ रह गया जब परीक्षा समय बाद उसे ज्ञात हुआ कि उसकी बेटी परीक्षा दिए बिना ही अपने प्रेमी के संग लापता हो गई।
हुआ यूं कि आमेट क्षेत्र के सरदारगढ़ निवासी एक व्यक्ति शुक्रवार को द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए शहर के सेठ रंगलाल राजकीय महाविद्यालय पर लेकर आया। बेटी परीक्षा देने महाविद्यालय में गई और वह बाहर ही खड़ा रहा। परीक्षा समाप्ति के उपरांत जब बेटी बाहर नहीं आई तो उक्त व्यक्ति ने महाविद्यालय में बेटी की तलाश की लेकिन उसका कही भी सुराग नहीं मिला। काफी तलाश के उपरांत उक्त व्यक्ति को जानकारी हुई कि उसकी बेटी परीक्षा वाले दिन धांयला निवासी नारायण पुत्र देवा रेगर के साथ गई। सूचना मिलने पर वह नारायण के घर भी गया लेकिन वहां नारायण नहीं मिला। पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: