Friday, March 13, 2009

बोर्ड परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए उडऩ दस्ते गठित

राजसमन्द। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2009 की उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक परीक्षाओं के सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन की दृष्टि से अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण के लिए राजसमन्द जिले मे भी उडऩ दस्ता क्रमांक 36 गठित किया है। इस उडऩ दस्ते के संयोजक मोहन लाल पालीवाल, माधवलाल चण्डालिया तथा प्रभुगिरि गोस्वामी ने गुरूवार को शुरू हुई उच्च माध्यमिक परीक्षा केन्द्रों मे कुंवारिया, लावा सरदारगढ तथा आमेट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने परीक्षा व्यवस्थाएं सुचारू तथा सुव्यवस्थित पाई। संयोजक उडऩ दस्ते ने केन्द्राध्यक्षों को वांछित निर्देश भी प्रदान किए। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा विनोद चन्द्र हाडात ने भी परीक्षा व्यवस्थाओं के निरीक्षण, अनुचित साधनों की रोकथाम आदि के लिए दो उडऩदस्ते बनाए हैं जिनमें एक में वे स्वयं तथा महेश पानेरी सदस्य तथा दूसरे उडऩदस्ते के संयोजक डॉ राकेश तेलंग, मदन लाल टेलर एवं मंजू बागडी को सदस्य बनाया है। जिला शिक्षा अधिकारी वाले उडऩदस्ते ने नाथद्वारा, शिशोदा तथा देलवाडा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जबकि दूसरे उडऩ दस्ते ने कोठारिया, बनेडिया, रेलमगरा तथा कुरज के परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। दोनो ही उडऩदस्तों के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई।

No comments: