Saturday, March 7, 2009

सामुदायिक कार्यों की प्रदर्शनी के साथ वनशाला शिविर सम्पन्न

राजसमन्द। महारानी गल्र्स बीएड कॉलेज की ओर से तुलसी साधना शिखर पर आयोजित वनशाला शिविर का समापन सामुदायिक कार्यों की प्रदर्शनी के साथ डॉ बालकृष्ण गर्ग बालक की अध्यक्षता मेें हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि समासेवी एवं शिक्षाविद भंवरलाल वागरेचा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बालमुकुन्द सनाढ्य उपस्थित थे। प्राचार्य राजेश मंत्री ने बताया कि अतिथियों एव दर्शनार्थियों में महाविद्यालयी छात्राओं द्वारा किए गए स्थानीय सामुदाय के सामाजिक, ऐतिहासिक, शैक्षिक, पारिवारिक, धार्मिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों पर विशेष सर्वेक्षण द्वारा राजसमन्द जिले में विकास में अवरूद्ध बाधाओं एवं समस्याओं पर समाधान के लिए सुझावों को प्रदर्शनी में सराहा गया। साह ही महाविद्याल की छात्राओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एवं नारी जागरूकता रैली में भागीदारी करने को सराहा। समारोह में अतिथियों का रश्मि चतुर्वेदी, मृदु शर्मा एवं अन्तिम शर्मा द्वारा उपरना ओढाकर स्वागत किया गया एवं प्राध्यापक राजेश परतानी ने वनशाला शिविर की आयोजना एवं महत्व पर विचार व्यक्त किए। डॉ रजिया बानो ने आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन टिना सिंयाल ने किया। सायंकालीन कार्यक्रम में छात्राध्यापिकाओं ने नृत्य, गान, कविता, नाटक एवं सामुहिक नृत्यों की प्रस्तुति दी।

No comments: