राजसमन्द। गत वर्ष अगस्त माह में गुजरात के मणिनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साइकिल के मामले में गुजरात पुलिस ने शनिवार को भीम विधायक हरिसिंह रावत के भांजे बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल बरामद की है।
सूचना के अनुसार भीम थाना पुलिस ने पिछले दिनों गश्त के दौरान नेड़ी मार्ग पर वाहन जांच अभियान के दौरान वहां से मोटर साइकिल पर निकल रहे विधायक हरि सिंह रावत के भांजे भील खेड़ा निवासी बलवीर पुत्र लाखन सिंह को रोक मोटर साइकिल के कागजात के सम्बन्ध में पूछताछ की जिस पर बलवीर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आशंकावश मोटर साइकिल की प्लेट अंकित नम्बर आरजे 30 एसए 5651 के सम्बन्ध में जिला परिवहन अधिकारी से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि उक्त नम्बर टीवीएस कम्पनी की मोटर साइकिल के है जबकि बलवीर के पास पाई गई उक्त नम्बर की मोटर साइकिल हीरो होण्डा कम्पनी की थी।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मोटर साइकिल के इंजन व चेचिस नम्बर हीरो होण्डा कम्पनी के मुख्यालय धारूहेड़ा हरियाणा भिजवाए जहां से जानकारी मिली कि उक्त मोटर साइकिल गुजरात राज्य के अमरावती नगर में राजदीप एजेंसी से बेची गई तथा हरिपुरा अहमदाबाद निवासी संजय पुत्र दिनेश राजपूत ने उक्त मोटर साइकिल खरीदी। पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल के नम्बर जीजे 1 एफएच 7697 है और यह 13 अगस्त 08 को चोरी हो गई थी और इस सम्बन्ध में मणिनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। शनिवार को मणिनगर थाना पुलिस भीम थाना पहुंची और मोटर साइकिल को बरामद किया। गुजरात पुलिस ने बलवीर की भी तलाश की और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ अहमदाबाद ले गई। ज्ञात रहे कि बलवीर और उसके साथियों के खिलाफ जिले के आमेट कस्बे में एसटीसी की तैयारी के लिए ननिहाल आई एक युवती को अगवा करने का मामला भी दर्ज हुआ था।
Saturday, March 7, 2009
गुजरात के मणिनगर से मोटर साइकिल चोरी का मामले में भीम विधायक का भांजा गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment