Saturday, March 7, 2009

चोरी की नीयत से मकान में घुसे युवक को धर दबोचा

राजसमन्द। समीपवर्ती मोरचणा गांव में चोरी की नीयत एक मकान में घुसे युवक को ग्रामीणों ने धर दबोच कर पुलिस के हवाले किया।
सूचना के अनुसार मोरचणा गांव में सुबह करीब 11 बजे दल्लाराम पुत्र भैरा बलाई के मकान में चोरी की नीयत से किशोरनगर मण्डा निवासी सुनील वैष्णव घुस गया। इसी दौरान दल्लाराम वहां पहुंच गया। दल्लाराम को देख कर सुनील हतप्रभ रह गया और उसने दल्लाराम को धक्का मार कर वहां से भागने लगा। दल्लाराम के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे धरदबोचा और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: