Saturday, March 7, 2009

दिन दहाडे मोटर साइकिल चोरी

राजसमन्द। शहर के जेके मोड़ क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े चोर एक मोटर साइकिल चुरा ले गए। इस सम्बन्ध में राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार छापरखेड़ी निवासी धीरज पालीवाल पुत्र देवीलाल पालीवाल ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार सुबह करीब दस बजे शास्त्री मार्केट स्थित कम्प्यूटर सेंटर पर आया। उस वक्त उसने मोटर साइकिल मार्केट के बाहर सडक़ किनारे खड़ी की। करीब एक घंटे बाद वह सेंटर से बाहर निकला तो उसे मोटर साइकिल नहीं मिली। मोटर साइकिल की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: