राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के सिंदेसर गांव में जातिगत अपमानित कर एक दलित वर्ग के व्यक्ति को पीटने पर पूर्व प्रधान सहित दो के खिलाफ रेलमगरा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार सिंदेसर खुर्द निवासी लालाराम पुत्र परसराम बैरवा ने रिपोर्ट दी कि पूर्व प्रधान अभय सिंह ने उससे यह आश्वासन देते हुए कुएं पर काम करवाया कि वह दरीबा माइंस में नौकरी पर लगा देगा। कुएं पर काम करने के बाद जब नौकरी लगाने की बात आई तो अभय सिंह बात को टालता रहा। हाल ही में जब उसने कुएं पर काम करने के पैसे अभय सिंह से मांगे तो गत 26 अप्रेल को अभय सिंह व मदन लाल जाट ने उसके साथ मारपीट की और जातिगत अपशब्द कहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार सिंदेसर खुर्द निवासी लालाराम पुत्र परसराम बैरवा ने रिपोर्ट दी कि पूर्व प्रधान अभय सिंह ने उससे यह आश्वासन देते हुए कुएं पर काम करवाया कि वह दरीबा माइंस में नौकरी पर लगा देगा। कुएं पर काम करने के बाद जब नौकरी लगाने की बात आई तो अभय सिंह बात को टालता रहा। हाल ही में जब उसने कुएं पर काम करने के पैसे अभय सिंह से मांगे तो गत 26 अप्रेल को अभय सिंह व मदन लाल जाट ने उसके साथ मारपीट की और जातिगत अपशब्द कहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment