राजसमन्द। जिले के पीपरड़ा-फरारा मार्ग पर बोरड़ा की भागल गांव के समीप गुरुवार दिन में मोटर साइकिल भिड़ंत में दो बालिकाओं सहित तीन जने घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बालिकाओं को भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार कानादेव का गुड़ा निवासी भुवनेश्वर श्रीमाली गुरुवार दिन में अपनी भतीजी भावन और नेहा को धोइंदा विद्यालय से स्कूटर द्वारा गांव ले जा रहा था। बोरड़ा की भागल के समीप सामने आ रहे लहरी लाल भील की मोटर साइकिल व स्कूटर में भिड़ंत हो गई जिससे भुवनेश्वर, भावना ओर नेहा घायल हो गई। तीनों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भावना और नेहा को भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। इस सम्बन्ध में रामेश्वर लाल पुत्र तुलसीराम श्रीमाली ने मोटर साइकिल सवार लहरीलाल भील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कानादेव का गुड़ा निवासी भुवनेश्वर श्रीमाली गुरुवार दिन में अपनी भतीजी भावन और नेहा को धोइंदा विद्यालय से स्कूटर द्वारा गांव ले जा रहा था। बोरड़ा की भागल के समीप सामने आ रहे लहरी लाल भील की मोटर साइकिल व स्कूटर में भिड़ंत हो गई जिससे भुवनेश्वर, भावना ओर नेहा घायल हो गई। तीनों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भावना और नेहा को भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। इस सम्बन्ध में रामेश्वर लाल पुत्र तुलसीराम श्रीमाली ने मोटर साइकिल सवार लहरीलाल भील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment