Thursday, June 11, 2009

सशस्त्र बल सैनिको के आश्रितो को क0लि0 पद पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति

राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। कार्मिक विभाग (क-2) विभाग राजस्थान जयपुर की अधिसूचना के तहत राज्य के सशस्त्र बलों के किसी सदस्य जो 11़1971 से 313़1999 तक की अवधि में युद्ध या विद्रोह की जवाबी कार्यवाही और आंतकवादियों के विरूद्ध कार्यवाहियों या प्रतिरक्षा में माराा गया हो या स्थायी रूप से अशक्त हो गया है। ऐसे सैनिको के किसी एक आश्रित हो अनुकम्पात्मक आधार पर नियुक्ति के तहत जिला कलक्टर ने जिले के ऐसे दो सैनिको के आश्रितों को कनिष्ट लिपिक पद नियुक्ति प्रदान की है।
जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने बताया कि ग्रेनेडियर उदयसिंह निवासी लसाडिया पोस्ट कूकडा तहसील भीम जिला राजसमन्द 13 दिसम्बर 1971 को स्थायी रूप से अशक्त होने पर उसके पुत्र जितेन्द्रसिंह को कनिष्ठ लिपिक के पद से जिला कलक्टर कार्यालय राजसमन्द में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्रेनेडियर भंवर काठात निवासी जेतपुरा पोस्ट झांक तहसील भीम जिला राजसमन्द 20 अप्रेल 1996 को शहीद होने पर उनके पुत्र अमजद काठात को कनिष्ट लिपिक पद पर तहसील कार्यालय नाथद्वारा में अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्रदान की है।

No comments: