राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। जिला कलक्टर ओंकार सिंह के नेतृत्व में पिछले एक सप्ताह से वृहद स्तर पर चल रहे अभियान राजसमन्द झील में पानी लाओं एवं झील के संरक्षण में भागीदार बनों का कार्य जोरो से चलता हुआ अपने लक्ष्य के ओर बढ रहा है जिसके फलस्वरूप एक सप्ताह के अन्दर अन्दर डेढ दर्जन से अधिक अवरूद्ध नालो को खोलकर जल बहाव क्षेत्र में मिला दिया गया है।
राजसमन्द झील में वर्षा जल के नालों में आने वाले पानी के अवरूद्ध मार्ग को खोलने एवं पानी के बहाव को प्राकृतिक अवस्था में लाने का कार्य गुरूवार को भी अपनी गति बनाए रखते कार्य कर तीन जेसीबी की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर राजनगर से मौखमपुरा तक के समस्त नाले खोल दिए साथ ही मार्बल व्यवसायियों को इन खोले गए नालो में मलवा नही डालने की हिदायत देते हुए इन्हे पक्का बनाने के लिए प्रेरित किया जिससे यह नाले भविष्य में अवरूद्ध नही हो एवं समय समय पर इनकी सफाई की जा सके।
गुरूवार को ओम अर्हम पार्श्वनाथ से सत्यनारायण मार्बल तक, हिन्दुस्तान मार्बल मार्बल एवं ग्रेनाईटस, अमित मार्बल एवं भगवती मार्बल के सामने अवरूद्ध पडे नालों की सफाई की जाकर उन्हे झील के रास्ते तक पहुंचाया गया।
जिला कलक्टर के निर्देशन में आगे के पाईन्टो का भी निरीक्षण तहसीलदार अमृतलाल डामोर कर रहे है ओर अभियान तेजी से आगे बढ रहा है।
रूपसागर क्षेत्र का अवलोकन :-
गुरूवार को जिला कलक्टर ओंकार सिंह के निर्देशन में तहसीलदार अमृतलाल डामोर, सहायक अभियंता सिंचाई जीएलसिशोदिया एवं खनि अभियंता के रूपसागर क्षेत्र का दौरा किया तथा झील के रास्ते आने वाले नाले का बारीकी से निरीक्षण जहां नाले में मार्बल स्लेरी डालकर नाले का स्वरूप ही बदला पाया लेकिन संसाधन लगाकर इस नाले को शीघ्रातिशीघ्र खोलकर झील में आने वाले नाले को मूर्त रूप दिया जाएगा।
राजसमन्द झील में वर्षा जल के नालों में आने वाले पानी के अवरूद्ध मार्ग को खोलने एवं पानी के बहाव को प्राकृतिक अवस्था में लाने का कार्य गुरूवार को भी अपनी गति बनाए रखते कार्य कर तीन जेसीबी की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर राजनगर से मौखमपुरा तक के समस्त नाले खोल दिए साथ ही मार्बल व्यवसायियों को इन खोले गए नालो में मलवा नही डालने की हिदायत देते हुए इन्हे पक्का बनाने के लिए प्रेरित किया जिससे यह नाले भविष्य में अवरूद्ध नही हो एवं समय समय पर इनकी सफाई की जा सके।
गुरूवार को ओम अर्हम पार्श्वनाथ से सत्यनारायण मार्बल तक, हिन्दुस्तान मार्बल मार्बल एवं ग्रेनाईटस, अमित मार्बल एवं भगवती मार्बल के सामने अवरूद्ध पडे नालों की सफाई की जाकर उन्हे झील के रास्ते तक पहुंचाया गया।
जिला कलक्टर के निर्देशन में आगे के पाईन्टो का भी निरीक्षण तहसीलदार अमृतलाल डामोर कर रहे है ओर अभियान तेजी से आगे बढ रहा है।
रूपसागर क्षेत्र का अवलोकन :-
गुरूवार को जिला कलक्टर ओंकार सिंह के निर्देशन में तहसीलदार अमृतलाल डामोर, सहायक अभियंता सिंचाई जीएलसिशोदिया एवं खनि अभियंता के रूपसागर क्षेत्र का दौरा किया तथा झील के रास्ते आने वाले नाले का बारीकी से निरीक्षण जहां नाले में मार्बल स्लेरी डालकर नाले का स्वरूप ही बदला पाया लेकिन संसाधन लगाकर इस नाले को शीघ्रातिशीघ्र खोलकर झील में आने वाले नाले को मूर्त रूप दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment