राजसमन्द। शिव सेना के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियाें की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गुर्जर ने कार्यकर्ताआें को समाजहित कार्य करने व नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया। बैठक में गुर्जर ने गणपति महोत्सव 09 को 23 अगस्त से मनाने एवं नए शिव सैनिक परिचय पत्र बनाने संबंधी कार्यकमाें की जानकारी दी । बैठक में आयोजन प्रकोष्ठ प्रमुख तिलकेश ठाकुर, विधानसभा प्रभारी जगदीश चन्द्र कीर, तहसील उप प्रमुख मोहनसिंह मराठा, नगर उप प्रमुख मांगीदास वैष्णव, भावा पंचायत प्रमुख रामचन्द्र गुर्जर, राय प्रमुख विनोद गौड सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के पश्चात साहित्यकार मांगीलाल अफंगी को श्रध्दांजली अर्पित की गई।
No comments:
Post a Comment