Wednesday, June 10, 2009

13 वां महाप्रयाण दिवस समारोह

राजसमन्द। तेरापंथ सभा कांकरोली के तत्वावधान में गणाधिपति आचार्य तुलसी का 13 वां महाप्रयाण दिवस मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में 50 फीट रोड स्थित प्रज्ञा विहार में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि आचार्य तुलसी सिर्फ सपने ही नहीं देखते बल्कि उन्हें हर कीमत पर सच में बदल कर ही दम लेते। आज समूचे जैन समाज में अगर कोई बदलाव की आहट सुनाई दे रही है तो उसके पीछे आचार्य तुलसी का कर्तव्य बोल रहा है। उन्होने गणाधिपति के महाप्रयाण की घटना पर प्रकाश डालते हुए चंदेरी वाले की बडी याद सताती है गीत प्रस्तुत किया तो जनमेदनी भावुक हो उठी। समारोह में मुनि सम्बोध कुमार ने कहा कि आचार्य तुलसी ने जिस किसी रास्ते पर कदम रखे वहीं एक नई दास्तान लिखी गई। बतौर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने कहा गणाधिपति तुलसी का जीवन अपने आप में एक इतिहास है उन्हें अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान जैसे मानवीय मूल्यों के अवदानों के लिए सदियाें तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेन्द्र कर्णावट, लादूलाल मेहता, सोहनलाल सिंघवी, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने भी विचार रखे। तेरापंथ कन्या मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, सुखदान चारण ने गीतो की प्रस्तुति दी। समागत अतिथियों का तेरापंथ सभा द्वारा साहित्य व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। मंच संचालन मुनि सम्बोध कुमार ने किया।
इस अवसर पर कोलकाता, भीलवाडा, साकरोदा, धोइन्दा, कानादेव का गुडा, फरारा, राजनगर सहित कई क्षेत्राें से श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित हुए।
अणुविभा अणुविभा राजसमन्द मे गणाधिपति तुलसी की तेरहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रध्दांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा का आरम्भ सामूहिक अणुव्रत गीत से किया गया। बालोदय निदेशक बालमुकुन्द सनाढय ने प्रारंभ मे आचार्य तुलसी के जीवनवृत की प्रस्तुति दी। वरिष्ठ साहित्यकार बालकृष्ण बालक ने आचार्य तुलसी के साहित्य, दर्शन व विविध पक्षो को अभिव्यक्त किया। संस्था के प्रबंध निदेशक विमल जैन ने गणाधिपति तुलसी के विविध जीवन्त संस्मरण द्वारा उनके अवदान व संदेश को रेखांकित करते हुए इन्हें स्वयं के जीवन में अपनाने के लिए अनुरोध किया। कवि साबिर शुक्रिया ने गणाधिपति तुलसी पर भावपूर्ण कविता लयबध्द स्वर में प्रस्तुत की। इस अवसर पर गणाधिपति तुलसी जीवन दर्शन फिल्म का प्रदर्शन किया गया। अणुविभा परिवार में दो मिनट का मौर रखकर गणाधिपति तुलसी को श्रध्दांजली अर्पित की गई। संयोजन साबिर शुक्रिया ने किया।
धोइन्दा : जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा धोइन्दा में आचार्य तुलसी का 13 वां विजर्सन दिवस समारोहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेरापंथ सभा अध्यक्ष भैरूलाल लोढा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी कान्तयशा व संचीत यशा ने मंगलाचरण से की। इस अवसर पर महिला मंडल ने याद गुरूवर आवे.. गीतिका प्रस्तुत की। समारोह मेंे बापुलाल कच्छारा, श्वता, भूमिका लोढा व सेफाली कच्छारा ने आचार्य तुलसी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी कान्तयशा ने किया।

No comments: