राजसमन्द। जिले के कुम्भलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के मोहनराम का गुढ़ा एवं बीडा की भागल में रविवार दिन में हुई ओलावृष्टि से 19 बकरियों सहित 21 मवेशी काल कवलित हो गए। सूचना मिलने पर कुम्भलगढ़ उपखण्ड एवं तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जिले में ओलावृष्टि से मृत मवेशियों की संख्या 111 हो गई है।
सूचना के अनुसार कुम्भलगढ़ उपखण्ड के धानीन ग्राम पंचायत के मोहनराम का गुढ़ा व अंटालिया ग्राम पंचायत के बीडा की भागल में रविवार अपराह्न करीब तीन बजे तेज बरसात एवं ओलावृष्टि हुई जिससे चरागाह क्षेत्र में चर रही उम्मेद सिंह की एक बकरी, महेन्द्र सिंह की एक, लक्ष्मण सिंह की एक भैंस, किशन सिंह की दो बकरी व तीन बकरे, फतह सिंह की एक बकरी, अभय सिंह का एक बछड़ा, नैनूकुंवर की एक बकरी, तुलसा सिंह की तीन बकरियां व एक बकरा, शंकर सिंह के दो बकरी, भंवरसिंह, प्रेम सिंह, दौलत सिंह की एक-एक बकरी एवं नाहर सिंह की एक पाड़ी की मृत्य हो गई। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी एवं अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे और मौका पर्चा बनाया। गौरतलब है कि रविवार दिन में पडासली क्षेत्र में ओलावृष्टि से करीब 90 बकरियां मर गई थी तथा करीब 15 बकरियां ठण्ड से अचेत हो गई जिन्हें तहसीलदार व ग्रामीणों ने अलाव जला कर उन्हें गर्मी देने का प्रयास किया। ओलावृष्टि से बकरियों के मरने का विगत तीन वर्षो में यह पहला मामला है।
रात भर कड़कती रही बिजली : रविवार अपराह्न तेज बरसात एवं शाम को तेज आंधी के साथ हुई बरसात के बाद रविवार पूरी रात बिजलियां कड़कती रही लेकिन बरसात नहीं हुई। सुबह आसमान में छिटपुट बादल थे जो दिन उगने के साथ बिखर गए। दिन भर मौसम साफ रहा। तेज धूप से उमस बनी रही।
सूचना के अनुसार कुम्भलगढ़ उपखण्ड के धानीन ग्राम पंचायत के मोहनराम का गुढ़ा व अंटालिया ग्राम पंचायत के बीडा की भागल में रविवार अपराह्न करीब तीन बजे तेज बरसात एवं ओलावृष्टि हुई जिससे चरागाह क्षेत्र में चर रही उम्मेद सिंह की एक बकरी, महेन्द्र सिंह की एक, लक्ष्मण सिंह की एक भैंस, किशन सिंह की दो बकरी व तीन बकरे, फतह सिंह की एक बकरी, अभय सिंह का एक बछड़ा, नैनूकुंवर की एक बकरी, तुलसा सिंह की तीन बकरियां व एक बकरा, शंकर सिंह के दो बकरी, भंवरसिंह, प्रेम सिंह, दौलत सिंह की एक-एक बकरी एवं नाहर सिंह की एक पाड़ी की मृत्य हो गई। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी एवं अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे और मौका पर्चा बनाया। गौरतलब है कि रविवार दिन में पडासली क्षेत्र में ओलावृष्टि से करीब 90 बकरियां मर गई थी तथा करीब 15 बकरियां ठण्ड से अचेत हो गई जिन्हें तहसीलदार व ग्रामीणों ने अलाव जला कर उन्हें गर्मी देने का प्रयास किया। ओलावृष्टि से बकरियों के मरने का विगत तीन वर्षो में यह पहला मामला है।
रात भर कड़कती रही बिजली : रविवार अपराह्न तेज बरसात एवं शाम को तेज आंधी के साथ हुई बरसात के बाद रविवार पूरी रात बिजलियां कड़कती रही लेकिन बरसात नहीं हुई। सुबह आसमान में छिटपुट बादल थे जो दिन उगने के साथ बिखर गए। दिन भर मौसम साफ रहा। तेज धूप से उमस बनी रही।
No comments:
Post a Comment