Monday, June 15, 2009

कुम्भलगढ़ में नवप्रसूता ने आत्महत्या की

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा उपखण्ड के उदावड गांव में एक नवप्रसूता ने अज्ञात कारणों के चलते कुएं में कूद आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी चिमन सिंह ने बताया कि उदावड़ गांव में रविवार रात को नवप्रसूता रोडकी (22) पत्नी रोडा गमेती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया। सिंह ने बताया कि रोडकी की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। दस दिन पूर्व उसके बच्चा हुआ। रात को बच्चे के रोने की आवाज आने पर परिजनों ने रोडकी की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह गांव के एक कुएं में उसकी लाश नजर आई। मामले की जांच उपखण्ड मजिस्ट्रेट कर रहे है।

No comments: