राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने गोदावतों का बाड़िया गांव में गुरुवार दिन में दबिश देकर आठ हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट की तथा कार्रवाई के दौरान एक महिला सहित तीन जनों के कब्जे से 240 लीटर शराब बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार दिन में मुखबीर की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक भीम दयाराम फडोदा के नेतृत्व में चंदन सिंह, श्रवण सिंह, जितेन्द्र, कानाराम व कमल कुमार के सान्निध्य में एक दल गठित कर गोदावतों का बाड़िया गांव पहुंचा जहां अवैध रूप से ड्रम, मटकों व पीपों में रखा आठ हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट किया। पुलिस ने गांव में शराब की एक फैक्ट्री पर भी दबिश देकर वहां से 10 केरेट में नकली अंग्रेजी शराब के 480 पव्वे, स्प्रिट व पैंकिंग मशीन जब्त की। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक गोदावतों का बाड़िया निवासी केशा पुत्र अर्जुन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी प्रकार लक्ष्मी पत्नी हरजी रावत के यहां से सौ लीटर शराब जब्त की। पुलिस ने ग्यारसी पुत्र लक्ष्मण सिंह के यहां से 40 लीटर शराब जब्त की। कार्रवाई की भनक लगने पर तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार दिन में मुखबीर की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक भीम दयाराम फडोदा के नेतृत्व में चंदन सिंह, श्रवण सिंह, जितेन्द्र, कानाराम व कमल कुमार के सान्निध्य में एक दल गठित कर गोदावतों का बाड़िया गांव पहुंचा जहां अवैध रूप से ड्रम, मटकों व पीपों में रखा आठ हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट किया। पुलिस ने गांव में शराब की एक फैक्ट्री पर भी दबिश देकर वहां से 10 केरेट में नकली अंग्रेजी शराब के 480 पव्वे, स्प्रिट व पैंकिंग मशीन जब्त की। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक गोदावतों का बाड़िया निवासी केशा पुत्र अर्जुन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी प्रकार लक्ष्मी पत्नी हरजी रावत के यहां से सौ लीटर शराब जब्त की। पुलिस ने ग्यारसी पुत्र लक्ष्मण सिंह के यहां से 40 लीटर शराब जब्त की। कार्रवाई की भनक लगने पर तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment