Friday, June 12, 2009

शादी का झांसा देकर पोने दो लाख रुपए ऐंठे

राजसमन्द। शादी का झांसा देकर करीब पौने दो लाख रुपए ऐंठने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार मादरेचो का गुड़ा निवासी लहरीला पुत्र तख्त सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि दो वर्ष पूर्व केलवाड़ा निवासी चंदा देवी पत्नी मोहन सिंह उसके घर पर आई और अपनी बेटी रोशनी की शादी उसके बेटे से करवाने का वादा किया। उसी वक्त सगाई भी हो गई और समाज के रीतिरिवाज अनुसार 21 हजार रुपए के जेवर उसे दे दिए। इसके बाद चंदा, रोशन, शिव सिंह, भरत सिंह, गोपाल सिंह, किशन सिंह सहित 15 लोग उसे समय-समय पर करीब डेढ़ लाख रुपए मांगते रहे और वह उनकी जरूरत पूरी करता रहा। इस वर्ष दो मई को शादी का मुर्हुत भी निकाला इसके लिए उसने रसोइया सहित अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली लेकिन गत 20 अप्रेल को चंदा व अन्य लोगों ने रोशनी की शादी करवाने से इनकार कर दिया। लहरी बाई ने बताया कि चंदा व अन्य से रुपए मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: