Friday, June 12, 2009

सरपंच सचिव सहित चार के खिलाफ फजी हाजरी भर राशि उठाने का आरोप

राजसमन्द। कुम्भलगढ़ उपखण्ड के ओलादर गांव में मस्टररोल में फर्जी हाजरी भर कर साढे छह हजार रुपए उठाने के आरोप में सरपंच, सचिव सहित चार लोगों के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार नरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता पत्नी गिरिराज सालवी ने थाने में रिपोर्ट दी कि नरेगा कार्य में सरपंच पन्ना लाल भील, ग्राम सचिव ब्रजेश सिंह, रोजगार सहायक सुभाष टेलर व मेट बन्ना सिंह ने एक मस्टररोल में श्रमिकों की फर्जी हाजरी अंकित कर छह हजार छह सौ 36 रुपए का भुगतान उठा लिया।
वांछित गिरफ्तार : दिवेर थाना पुलिस ने वांछित आरोपी सीकर पीपराली निवासी सुभाष पुत्र दीपाराम जाट व पूरणमल पुत्र कालू बलाई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
लापता : मादा की बस्सी निवासी भैरूलाल कलाल ने दिवेर थाने में अपनी बेटी रेखा के गुरुवार से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गिरफ्तार : आबादी क्षेत्र में विस्फोट करने के आरोप में केलवा थाना पुलिस ने कनावदा निवासी नाहर सिंह को गिरफ्तार किया।

No comments: