Thursday, June 11, 2009

मलाईदार क्वार्टर नहीं छोड़ना चाहते

राजसमन्द । जिले के केलवा कस्बे के राजकीय भिक्षु चिकित्सालय में एएनएम एवं एलएचवी के परस्पर लड़ाई चिकित्सालय में बना मलाईदार आवासीय क्वार्टर है। इस क्वार्टर में केलवा कस्बे सहित आसपास के गांवों की महिलाओं के प्रतिदिन औसतन चार-पांच प्रसव होते है और प्रसव के दौरान ग्रामीण प्रसव करवाने वाली को अच्छी-खासी सौगात दे देते है। ऐसे में सरकारी क्वार्टर को खाली करना तो दूर कुछ दिन यहां से अन्यत्र जाना भी पसंद नहीं है। प्रसव के लिए उक्त क्वार्टर का सहारा लेने वाले भुगतभोगी बताते है कि प्रसव के दौरान पांच सौ से हजार रुपए लिए जाते है। यही हाल चिकित्सालय के डॉक्टर क्वार्टर का है। यहां आने वाला डॉक्टर भी तबादला होने के बावजूद आसानी से क्वार्टर नहीं छोड़ता। उल्लेखनीय है कि एएनएम निर्मला रोत ने जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिया कि एएनएम होने के बावजूद उसके क्वार्टर में एलएचवी निवास कर रही है। रोत ने आरोप लगाया कि एलएचवी, मेल नर्स एवं उनसे सम्बन्धित लोग धमका रहे है।

No comments: