राजसमन्द। शहर के किशोरनगर क्षेत्र में सोना बेचने का झांसा देकर पीतल थमा कर धोखाधडी का प्रयास करते एक व्यक्ति को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार देलवाड़ा निवासी तथा हाल किशोरनगर मण्डा में कटपीस सेंटर चलाने वाले रमेश पुत्र गोवर्ध्दन लाल खटीक ने रिपोर्ट दी कि एक माह पूर्व दादसा जालौर निवासी थानाराम पुत्र चमना बागरी उसकी दुकान पर आया और ब्लाउज पीस खरीदे। इसके कुछ दिन वापस थानाराम उसकी दुकान पर ब्लाउज पीस खरीदने आया और पैसों की आवश्यकता होने से घर में पडे सोने को बेचने की बात छेड़ी। इस पर रमेश ने उसे सोने का सेम्पल लाने के लिए कहा तो वह कुछ दिन बाद दुकान पर आया और सोने की दो कड़ियां देकर गया। सोने की जांच करवाने पर वह असली निकली। इसके बाद थानाराम उससे सम्पर्क करता रहा और बुधवार शाम को आधा किलो सोना लेकर रमेश की दुकान पर पहुंचा। सोने के बदले रमेश से थानाराम ने पचास हजार रुपए मांगे। इस पर रमेश को शंका हुई और उसने पड़ौसी दुकानदारों को बुला कर सोने की जांच करवाई तो उन्होंने प्रथम दृष्टया सोना नकली होने की बात कही। सूचना मिलने पर राजनगर थाने के एएसआई रोशन लाल, हैड कांस्टेबल रोहिताश, चंद्रशेखर व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और उसे धरदबोचा। उक्त सोने की जांच एक सुनार से करवाई जिसने सोने की बजाय पीतल होने की पुष्टि की। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाराम को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार देलवाड़ा निवासी तथा हाल किशोरनगर मण्डा में कटपीस सेंटर चलाने वाले रमेश पुत्र गोवर्ध्दन लाल खटीक ने रिपोर्ट दी कि एक माह पूर्व दादसा जालौर निवासी थानाराम पुत्र चमना बागरी उसकी दुकान पर आया और ब्लाउज पीस खरीदे। इसके कुछ दिन वापस थानाराम उसकी दुकान पर ब्लाउज पीस खरीदने आया और पैसों की आवश्यकता होने से घर में पडे सोने को बेचने की बात छेड़ी। इस पर रमेश ने उसे सोने का सेम्पल लाने के लिए कहा तो वह कुछ दिन बाद दुकान पर आया और सोने की दो कड़ियां देकर गया। सोने की जांच करवाने पर वह असली निकली। इसके बाद थानाराम उससे सम्पर्क करता रहा और बुधवार शाम को आधा किलो सोना लेकर रमेश की दुकान पर पहुंचा। सोने के बदले रमेश से थानाराम ने पचास हजार रुपए मांगे। इस पर रमेश को शंका हुई और उसने पड़ौसी दुकानदारों को बुला कर सोने की जांच करवाई तो उन्होंने प्रथम दृष्टया सोना नकली होने की बात कही। सूचना मिलने पर राजनगर थाने के एएसआई रोशन लाल, हैड कांस्टेबल रोहिताश, चंद्रशेखर व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और उसे धरदबोचा। उक्त सोने की जांच एक सुनार से करवाई जिसने सोने की बजाय पीतल होने की पुष्टि की। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाराम को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment