राजसमन्द। शहर के सनवाड़ क्षेत्र में एक दुकान से टायर टयूब चोरी कर अन्य को दुकान गिरवी देने के आरोप में पुलिस ने दुकान मालिक सहित दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आयड़ उदयपुर निवासी रमेश पुत्र मधुसूदन ने रिपोर्ट दी कि उसने कांकरोली निवासी प्रकाश पुत्र सोहन लाल पगारिया से सनवाड़ स्थित एक दुकान डेढ़ लाख रुपए में गिरवी ली और वह उसमें टायर टयूब बेचने का व्यवसाय करता था। तीन माह पूर्व उसके काकिया ससुर का निधन होने से वह दुकान पर नहीं आया। इसी दौरान प्रकाश पगारिया ने दुकान से टायर टयूब व अन्य सामान निकाल दिया और दुकान चिंरजीव पुत्र पुरूषोत्तम खत्री को दे दी। गत 28 तारीख को वह सनवाड़ आया जहां चिरंजीव एसटीडी बूथ चलाता पाया। टायर टयूब के बारे में पूछताछ करने पर वे टालमटोल करते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आयड़ उदयपुर निवासी रमेश पुत्र मधुसूदन ने रिपोर्ट दी कि उसने कांकरोली निवासी प्रकाश पुत्र सोहन लाल पगारिया से सनवाड़ स्थित एक दुकान डेढ़ लाख रुपए में गिरवी ली और वह उसमें टायर टयूब बेचने का व्यवसाय करता था। तीन माह पूर्व उसके काकिया ससुर का निधन होने से वह दुकान पर नहीं आया। इसी दौरान प्रकाश पगारिया ने दुकान से टायर टयूब व अन्य सामान निकाल दिया और दुकान चिंरजीव पुत्र पुरूषोत्तम खत्री को दे दी। गत 28 तारीख को वह सनवाड़ आया जहां चिरंजीव एसटीडी बूथ चलाता पाया। टायर टयूब के बारे में पूछताछ करने पर वे टालमटोल करते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment