Monday, June 15, 2009

सभी विभाग अपने आयामों से लोगों को लाभान्वित करें --जिला कलक्टर

राजसमन्द। जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों की योजनाओं के आयामों से आमजन को लाभान्वित करें ।
जिला कलक्टर सोमवार को मौसमी बीमारियों एवं पेयजल समीक्षा के साथ महत्वपूर्ण योजनाआें के संदर्भ में अधिकारियों की कलक्टे्रट में बैठक ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
सिंह ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि देवगढ क्षेत्र में जहां जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोत है वहां विद्युत आपूर्ति बन्द होने से पेयजल परिवहन में काफी दिक्कते आ रही है तत्काल अपने अधीनस्थ कार्मिको से सम्पर्क कर इस व्यवस्था को तुरन्त दुरस्त कराएॅ ताकि पेयजल परिवहन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो साथ उन्होने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वे जरूरतमंदो तक टैंकर के माध्यम से जल वितरण करें तथा वितरण का निरीक्षण भी करें।
उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों एवं मलेरिया से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रो में मच्छरों से बचाव की दवाई का छिडकाव करें तथा रोगियों का उपचार संवेदनशील होकर करें एवं सभी ग्रामीण क्षेत्रो में चिकित्सा स्टॉफ मुख्यालय पर ही रहे इसके लिए पाबन्द करें। उन्होने परिवार कल्याण, संस्थागत प्रसव सहित विभिन्न बिन्दुओं में हो रही उपलब्धि की जानकारी भी प्राप्त की तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले में कम उपलब्धि रहने पर उन्हे हिदायत दी की तत्काल अपने विभागीय कार्यो में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर लक्ष्य अर्जित करें नही तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में पट्रोल से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों की त्वरिता से जांच कराते हुए संबंधित पंप स्वामी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए तथा उपभोक्ता को सही वस्तु मिले यह सुनिश्चित करें साथ जिले में उचित मूल्य की दुकाने नियमित रूप से खुले इसके लिए निरीक्षण करें एवं समय नही खुलने वाली दुकान का प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
जिला कलक्टर ने उप निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि रविवार को जो पडासली क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई एवं जो पशु मारे गए है तत्काल वहां पहुंचकर उनका पोस्टमार्टम करें तथा बीमार हुए पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही समय समय जिले में शिविर लगाकर पशुओं की देखभाल हो यह सुनिश्चित करें।
उन्होने नगरपालिका राजसमन्द के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि वे राजसमन्द शहर में सफाई की समुचित व्यवस्था करें उन्होने गंदगी से अटी पड़ी नालियो एवं सड़को को गंभीरता से लेते हुए सभी जगह शीघ्र सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जहां गंदगी ज्यादा है वहां सफाई पहले करने के निर्देश दिए तथा वर्षा पूर्व चौक हुई नालियो एवं नालो की सफाई भी एक पखवाड़े के भीतर भीतर करना सुनिश्चित करें साथ ही सौ फीट रोड़ की मरम्मत एवं सड़क निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोहनलाल सालवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉबीएलसिरोया, उप निदेशक पशुपालन डॉघनश्याम मुरोडिया, जिला रसद अधिकारी सुभाष चन्द्र कुमावत, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments: