राजसमन्द। जिला कलक्टर ओंकार सिंह की पहल पर जिला प्रशासन के सौजन्य से किए जा रहे राजसमन्द झील सफाई अभियान में सोमवार को प्रात: राजसमन्द झील के सिंचाई विभाग उद्यान के ठीक नीचे की ओर पानी से टनों घोडा घास खच खच कर बाहर निकाली एवं मानव श्रृंखला बनाकर टे्रक्टर ट्रालियों में भरभर कर उचित स्थान पर निस्तारण करवाया गया। सोमवार को व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के सुरेश पुर्बिया, दिनेश कुमार जैन, महेन्द्र देवपुरा, मिट्ठालाल सिशोदिया, पारस सिंयाल, राजेश खण्डेलवाल, प्रकाश सोनी सहित व्यापार मण्डल के करीब 60-70 व्यापारियों ने श्रमदान कर झील के स्वरूप को निखरा
No comments:
Post a Comment