राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। राय सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वर्तमान में आशा सहयोगिनियो द्वारा संस्थागत प्रसव कराने पर परिवहन व प्रेरक राशि प्रदान की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमन्द ने बताया कि इस क्रम में राय सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव बढाने में प्रशिक्षित दाईयाें की महत्वपूर्ण भूमिका समझते हुए सस्थागत प्रसवाें में वृध्दि के लिए प्रशिक्षित दाईयाें को प्रेरक के रूप में सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि राय सरकार के नवीन निर्देशानुसार प्रशिक्षित दाईयाें को संस्थागत प्रसव कराने पर प्रेरक राशि प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षित दाईसंस्था पर प्रसुता को प्रसव के लिए लेकर आएगी तथा प्रसव के समय प्रसुता के साथ रहकर प्रसव कराने में आवश्यक सहयोग करेगी तो प्रशिक्षित दाई को संस्थागत प्रसव कराने पर 200 रुए की राशि संस्था प्रभारी द्वारा बीयरर चैक द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षित दाई के प्रसुता के साथ प्रसव के लिए संस्था पर आने पर वाहन की व्यवस्था प्रसुता के परिवार द्वारा करवाई जाएगी तथा इस के लिए वाहन किराया 300 रुपए की राशि पूर्व की भांति प्रसुता को देय होगी।
No comments:
Post a Comment