Tuesday, June 16, 2009

अंधड से वृध्द और वृध्दा की कुएं में गिरने से मृत्यु

राजसमन्द। जिले में सोमवार शाम को तेज अंधड चलने से भीम के पदमेला व दिवेर क्षेत्र के बरजाल गांव में वृध्द और वृध्दा कुएं में डूब गए। मंगलवार को दोनों का शव कुएं से निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार पदमेला निवासी मेहताबी (65) पत्नी डूंगर सिंह सोमवार शाम को खेत से घर आ रही थी। इसी दौरान तेज अंधड चलने से मेहताबी असंतुलित होकर कुएं में गिर गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मेहताबी के रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो सुबह उसका शव कुएं में मिला। इसी प्रकार दिवेर थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि मक्खन सिंह (55) पुत्र नंगा सिंह सोमवार शाम को खेत से चारा का भारा ला रहा था कि इसी दौरान तेज अंधड चलने से वह असंतुलित होकर भारा सहित कुएं में गिर गया। मक्खन सिंह को कुएं में गिरता देख एक राहगीर ने बरजाल गांव के लोगों को सूचना दी जिस पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रात को शव नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने सुबह कुएं से शव निकाला और पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

No comments: