Monday, June 8, 2009

आधा दर्जन से अधिक अवरूध्द नाले खोले

राजसमन्द। राजसमन्द झील में वर्षा जल के नालों में आने वाले पानी के अवरूध्द मार्ग को खोलने एवं पानी के बहाव को प्राकृतिक अवस्था में लाने का कार्य सोमवार से और तेज हो गया तथा चार जेसीबी की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर दु्रतगति से बन्द नाले खोले जा रहे हैं। वहीं नालों को अवरूध्द करने वाले मार्बल व्यवसायियाें को इस संबंध में चेतावनी दी है। सोमवार को बाबा मिरर पोलिस एवं मंगलम मार्बल तक पानी के बन्द प्राकृतिक बहाव के साथ रोड पर तीन नालाें को खोलने की कार्यवाही की गई। जिसमें चार जेसीबी लगी। इस नाले पर मार्बल विक्रताआें ने नाले को पूरी तरह भराव कर दबा दिया था। यहां वर्षा ऋतु में तीन से चार फीट तक पानी भर जाता था। निकासी नहीं होने के कारण यह पानी झील में भी नहीं जा पाता था। इसी तरह के कई नाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्बल विक्रताओ ने बन्द कर दिए और इस पनाले के प्राकृतिक बहावप क्षेत्र में माब्रल के पत्थराें को रखने के गोदाम बना दिए। यह अतिक्रमण इतना हद तक हुआ कि नाले की पुलिया की दीवार पर भी माब्रल स्लेरी डालकर ढक दिया जिससे यह भी पता नहीं चल सकता कि यहां पुलिया भी है। लेकिन सरकार रिकार्ड के माध्यम से इस क्षेत्र में 41 नाले स्थित है। जिन्हें खोलने का कार्य जिला कलक्टर ओंकार सिंह के निर्देशन में गठित कमेटी के सदस्याें की निगरानी में चल रहा है। सोमवार को मंगलम मार्बल एवं बाबा मिरर पोलिस के बीच बन्द लाने को खोलते हुए 300 मीटर तक पानी का प्राकृतिक बहाव बनाया गया। साथ ही जेके मार्बल एवं चन्द्रोदय मार्बल, अरिहन्त मार्बल के पास अवरूध्द नालाें को खुलवाने का कार्य राजसमन्द तहसीलदार अमृतलाल डामोर ने करवाया तथा नालाें के प्राकृतिक बहाव को बनाने का कार्य द्रुतगति से किया। जहां जहा नाले खोलने एवं पानी के प्राकृतिक बहाव को बनाने का काम चल रहा है वहीं आगे के पोइन्टाें का भी निरीक्षण तहसीलदार डामोर कर रहे हैं और अभियान तेजी से आगे बढ रहा है अब तक आधा दर्जन नाले खोले जा चुके हैं। नालाें के अन्दर भरी मिट्टी को हटाने का कार्य मजदूराें के माध्यम से किया जा जाएगा। उक्त चिन्हित स्थानाें का सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने निरीक्षण किया तथा नालों की सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, पटवारी श्यामसुन्दर शर्मा आदि उपस्थित थे।
पुलियाओं की दुरस्तगी का कार्य भी शुरू : राजसमन्द झील में प्राकृतिक बहाव से नालों के माध्यम से जाने वाले पानी की खोली गई पुलियाआें की मरम्मत एवं दीवार बनाने का कार्य भी सोमवार से प्रारंभ हो गया है। इसी प्रकार सिंचाई विभाग के उद्यान की पाल की तरफ राजसमन्द झील में घोडाघास के साथ कचरा निकालने का कार्य सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

No comments: