Monday, June 8, 2009

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमित माल जप्त होगा

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक के मध्य से 75 फीट अन्दर की ओर मार्बल विक्रताआें द्वारा रखे गए सभी मार्बल जप्त किए जाएंगे और पडे माल का किराया भी वसूल किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने सोमवार को राजसमन्द झील में पानी के आवक मार्ग के नालाें को खुलवाने एवं नाला मार्ग पर हुए अतिक्रमण का निरीक्षणण् किया तथा तहसीलदार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि 75 फीट की सीमा में पडे मार्बल पत्थराें एवं अन्य व्यवसायिक सामग्री जब से पडी है उसी समय से उनसे किराया भी वसूले। उन्होने अतिक्रमणकारियाें के विरूध्द सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

No comments: