Tuesday, June 9, 2009

अभियान समिति की कोर कमेटी के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। जिला कलक्टर आेंकार सिंह ने कहा कि सप्ताह की कार्य योजना बना झील सफाई एवं अपशिष्ट निवारण कार्य सम्पन्न किया जावे ताकि मानसून आते ही राजसमन्द झील में पानी की आवक सुनिश्चित की जा सके।
सिंह मंगलवार सांय अभियान समिति की कोर कमेटी बैठक में अब तक हुए कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि राजमार्ग के किनारे पूलिया सफाई के साथ उसमें पानी के सहज बहाव को सुनिश्चित करने वाला पंचनामा तैयार किया जाएगा। यह कार्य संबंधित विभागीय तकनीकी विशेषज्ञ तय करेगें। राजमार्ग से 75 फीट सीमा में रखे मार्बल स्लेब्स को अविलम्ब हटाने के उन्होने निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन टीसीबोहरा ने इससे पूर्व पॉच दिनो में हुए कार्य की जानकारी प्रदान की।
इस बीच अगली कार्ययोजना को त्वरित अमल में लाने के लिए संबंधित क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में कमेटी गठित की गई। जिसमें सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जीएल सिशोदिया, सार्वजनिक निर्माण्ा विभाग के पीड़ीमाथुर, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के मोहम्मद कलीम, तहसीलदार अमृतलाल डामोर, समाजसेवी दिनेश श्रीमाली, सम्पत लढडा, मार्बल गेंगसा माईनिग एवं टे्रडर्स के प्रतिनिधि सम्मिलित किए गए है। यह कमेटी बुधवार सुबह स्टालों का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उधर कोर कमेटी को उन्होने प्रतिदिन अभियान की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

No comments: