Tuesday, June 9, 2009

तनवीर और अफंगी को श्रध्दांजली

राजसमन्द। राजस्थान साहित्यकार परिषद कांकरोली के तत्वावधान में सोमवार रात्रि को श्रध्दांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय रंगमंच की जानीमानी हस्ती हबीब तनवीर एवं संगीत निदेशक एवं साहित्यकार मांगीलाल पालीवाल अफंगी को परिषद की ओर से भावभीनी श्रध्दांजली अर्पित की गई। श्रध्दांजली सभा में अब्दुल हमीद शेख, अफजल खां अफजल, कमर मेवाडी, भंवारलाल पालीवाल बोस, एमडी कनेरिया, माधव नागदा, जवानसिंह सिसोदिया, नगेन्द्र मेहता, किशन कबीरा, गोपाललाल खण्डेलवाल, त्रिलोकी मोहन पुरोहित, राधेश्याम सरावगी, ईश्वरलाल शर्मा, इलियास मोहम्मद, मनोहर सिंह आसिया आदि उपस्थित थे। विचार विमर्श के बाद दो मिनट का मौन रखा गया।

No comments: