राजसमन्द। समीपवर्ती लावासरदारगढ़ कस्बे में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के द्विवार्षिक चुनाव स्थानीय सभा भवन में मेवाड तेरापंथ कांफ्रेन्स एवं स्थानीय सभाध्यक्ष डॉ. बसंतीलाल बाबेल की अध्यक्षता में हुए। डॉ. बाबेल ने माणकलाल हिरण को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ करवाई। अध्यक्ष पद के लिए करण लाल चिपड, हस्तीमल कच्छारा एवं गणपत चौधरी के नाम प्रस्तावित हुए तदुपरांत नाम वापसी पर गणपत चौधरी को सर्व सम्मति से सभाध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर डॉ. बाबेल, मनोहर लाल बापना, हस्तीमल कच्छारा, करण लाल चीपड, नानालाल पंचोली, भैरूलाल बापना, लक्ष्मीलाल दुग्गड, मीठालाल चौधरी, महावीर चिपड, राकेश संचेती, देवीलाल बापना, नाथूलाल ओस्तवाल, सम्पत ढीलीवाल आदि उपस्थित थे।
चुनाव चयन : दलित आदिवासी एवं घूमंतु अधिकार अभियान शाखा राजसमंद के जिला संयोजक सोहन लाल भाटी ने आमेट तहसील प्रभारी पद पर तुलसीराम मेघवाल को नियुक्त किया।
चुनाव चयन : दलित आदिवासी एवं घूमंतु अधिकार अभियान शाखा राजसमंद के जिला संयोजक सोहन लाल भाटी ने आमेट तहसील प्रभारी पद पर तुलसीराम मेघवाल को नियुक्त किया।
No comments:
Post a Comment