Tuesday, June 16, 2009

प्राथमिक विद्यालय से पोषाहार का गेहू व चावल चोरी

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा क्षेत्र के कमली का गुड़ा प्राथमिक विद्यालय से चोर पोषाहार का गेहूं व चावल चुरा ले गए।
अध्यापिका अनुपमा कटारिया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश होने से इन दिनों विद्यालय बंद है। विगत दिनों चोरों ने विद्यालय के ताले तोड़ कर अंदर से डेढ़ सौ किलो गेहूं और पचास किलो चावल चुरा लिए। कटारिया ने इस सम्बन्ध में देलवाड़ा थाने को रिपोर्ट दी है।
वांछित गिरफ्तार : कुंवारिया थाना पुलिस ने वांछित सेंगणवास निवासी रमेश पुत्र गणेश कीर को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। इसी प्रकार केलवा थाना पुलिस ने नीम हकीम शिवानंद पुत्र सुधीर विश्वास को उदयपुर से गिरफ्तार किया।

No comments: