राजसमन्द, 11 जून (प्रासं)। जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार से शुरू हुए राजसमन्द झील संरक्षण एवं सफाई अभियान के तहत राजसमन्द पंचायत समिति की आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं सचिवों की बैठक गुरूवार को सांय जिला कलक्टर ओंकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सरपंचो एवं सचिवों वार्ता कर झील की साफ सफाई के लिए जो संसाधन से अधिक आवश्यक श्रम सेवको की महसूस की जा रही की ओर सरपंचो एवं सचिवों का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस पुनित कार्य में आस पास के गांवो के किसानों को भी जोडते हुए इस महान कार्य को सफल बनाने का आग्रह किया।
इस पर सरपंच पीपली आचार्यान, मोही, एमडी, कुवारिया, भावा, भाणा आदि इस जनमानस के हितार्थ कार्य को हाथ में लेते हुए अपनी अपनी पंचायत से एक सौ से अधिक श्रम सेवक निर्धारित तिथि समय पर लाकर झील संरक्षण एवं साफ सफाई के श्रमदान करने के लिए जिला कलक्टर को आश्वस्त किया।
अभियान के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने इन पंचायत के किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा किए जाने वाले श्रमदान की जानकारी देते हुए बताया कि 13 जून शनिवार को ग्राम पंचायत एमडी, मोही एवं धोईन्दा क्षेत्र के ग्रामीण झील क्षेत्र में श्रमदान करेगें। इसी प्रकार रविवार 14 जून को भावा, भाणा एवं महासतियों की मादडी ग्राम पंचायत के किसान, सोमवार 15 जून को पीपली आचार्यान, वणाई एवं कुवारिया ग्राम पंचायतो के तथा 16 जून मंगलवार को फियावडी एवं पीपली अहिरान के किसान एवं ग्रामीण झील क्षेत्र में श्रमदान करेगें।
उन्होने सभी से कहा कि कार्य में कर्मवीरों की आवश्यकता है जिसे आगे आकर स्वच्छ मन इस कार्य को पूर्ण कर झील को मूर्तरूप दें।
विकास अधिकारी राजसमन्द आरक़ेअग्रवाल ने इन सभी सरपंचो एवं सचिवों से कहा कि ग्राम पंचायत के हर गांव में जाकर इस पुनित एवं महान कार्य को सम्पादित करवाने के किसानों एवं ग्रामीणों से सम्पर्क कर इसे जन आन्दोलन बनाने में अपनी अहम भूमिका का निष्पादन करें तभी यह कार्य सफल होगा।
इस पर पंचायत राजसमन्द के प्रधान गणेश लाल भील, सरपंच पीपली आचार्यान महेश आचार्य, मोही दिग्विजयसिंह भाटी, एमडी मांगीलाल कुमावत, कुवारिया राजेश्वरी सेन, भावा हीरीबाई एवं भाणा के सरपंच तथा महासतियो की मादडी, फियावडी, एमडी, कुवारिया, वणाई, भावा, भाणा एवं मोही के सचिव तथा आनन्द मार्ग सेवा दल के सुरेश रेबारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला कलक्टर ने सरपंचो एवं सचिवों वार्ता कर झील की साफ सफाई के लिए जो संसाधन से अधिक आवश्यक श्रम सेवको की महसूस की जा रही की ओर सरपंचो एवं सचिवों का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस पुनित कार्य में आस पास के गांवो के किसानों को भी जोडते हुए इस महान कार्य को सफल बनाने का आग्रह किया।
इस पर सरपंच पीपली आचार्यान, मोही, एमडी, कुवारिया, भावा, भाणा आदि इस जनमानस के हितार्थ कार्य को हाथ में लेते हुए अपनी अपनी पंचायत से एक सौ से अधिक श्रम सेवक निर्धारित तिथि समय पर लाकर झील संरक्षण एवं साफ सफाई के श्रमदान करने के लिए जिला कलक्टर को आश्वस्त किया।
अभियान के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने इन पंचायत के किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा किए जाने वाले श्रमदान की जानकारी देते हुए बताया कि 13 जून शनिवार को ग्राम पंचायत एमडी, मोही एवं धोईन्दा क्षेत्र के ग्रामीण झील क्षेत्र में श्रमदान करेगें। इसी प्रकार रविवार 14 जून को भावा, भाणा एवं महासतियों की मादडी ग्राम पंचायत के किसान, सोमवार 15 जून को पीपली आचार्यान, वणाई एवं कुवारिया ग्राम पंचायतो के तथा 16 जून मंगलवार को फियावडी एवं पीपली अहिरान के किसान एवं ग्रामीण झील क्षेत्र में श्रमदान करेगें।
उन्होने सभी से कहा कि कार्य में कर्मवीरों की आवश्यकता है जिसे आगे आकर स्वच्छ मन इस कार्य को पूर्ण कर झील को मूर्तरूप दें।
विकास अधिकारी राजसमन्द आरक़ेअग्रवाल ने इन सभी सरपंचो एवं सचिवों से कहा कि ग्राम पंचायत के हर गांव में जाकर इस पुनित एवं महान कार्य को सम्पादित करवाने के किसानों एवं ग्रामीणों से सम्पर्क कर इसे जन आन्दोलन बनाने में अपनी अहम भूमिका का निष्पादन करें तभी यह कार्य सफल होगा।
इस पर पंचायत राजसमन्द के प्रधान गणेश लाल भील, सरपंच पीपली आचार्यान महेश आचार्य, मोही दिग्विजयसिंह भाटी, एमडी मांगीलाल कुमावत, कुवारिया राजेश्वरी सेन, भावा हीरीबाई एवं भाणा के सरपंच तथा महासतियो की मादडी, फियावडी, एमडी, कुवारिया, वणाई, भावा, भाणा एवं मोही के सचिव तथा आनन्द मार्ग सेवा दल के सुरेश रेबारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment