Friday, June 12, 2009

संस्थागत प्रसव बढाने के लिए प्रशिक्षित दाईयों को प्रेरक के रूप में रखा जाएगा

राजसमन्द। राज्य सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत वर्तमान में आशा सहयोगिनियों द्वारा संस्थागत प्रसव कराने पर परिवहन एवं प्रेरक राशि प्रदान की जा रही है। इसी म में योजना को बढाना देने के लिए प्रशिक्षित दाईयों की महत्वपूर्ण भूमिका समझते हुए संस्थागत प्रसवों में वृद्धि करने के लिए प्रशिक्षित दाईयों को प्रेरक के रूप में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षित दाई प्रसूता को संस्था पर लाएगी एवं प्रसव कराने में सहयोग प्रदान करेगी तो प्रशिक्षित दाई को संस्थागत प्रसव कराने पर 200 रूपये संस्था प्रभारी द्वारा बीयरर चैक द्वारा प्रदान की जाएगी तथा प्रशिक्षित दाई के साथ प्रसूता को प्रसव के लिए लाने हेतु वाहन की व्यवस्था प्रसूता के परिवार द्वारा की जाएगी जिसके की पूर्व की भॉति वाहन किराया 300 रूपये भी प्रसूता को देय होगें।

No comments: