राजसमन्द। समीपस्थ गांव रायावास में रविवार को भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी भी उपस्थित थी। इसके पश्चात विधायक किरण ने रायावास, नान्दोली, कुरज, कुंवारिया, आकोदिया खेडा, जोधपुरा, काबरी आदि गांवो का दौरा कर जन अभियोग सुने। ग्रामीणाें ने गांव में घास, पानी एवं बिजली की समस्या के बारे में बताया। दौरे पर सत्यनारायण पूर्बिया, कैलाश गिरी गोस्वामी, गोपाल बोहरा, दिनेश दाधीच, मुकेश शर्मा, अरूण बोहरा, रतनलाल खटीक आदि साथ थे।
No comments:
Post a Comment