राजसमन्द। लोक चेतना मंच की जिला शाखा द्वारा केंसर से पीडित महिला का नि:शुल्क ईलाज कराने का संकल्प लिया है। जिलाध्यक्ष प्रजीत तिवारी ने बताया कि पीडिता सोहनी जाट (40) को भोजन नली का केंसर का रोग है। उन्होने बताया कि महिला काफी गरीब बेसहारा है एवं आगे पीछे कोई नहीं है। विगत दिनाें में सोहनी का आरके हॉस्पीटल में ईलाज कराया गाय उसके पश्चात उदयपुर रेफर कर दिया गया, वहां पर उसके ईलाज का सारा खर्चा लोक चेतना मंच द्वारा किया जा रहा है। अन्य कोई दानदाता महिला के सहयोग के लिए इच्छुक हो तो लोक चेतना मंच के जिलाध्यक्ष एवं सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं। महिला के ईलाज में मंच के पदाधिकारी कमलेश पालीवाल, देवेन्द्र सिंह सालवी, फतेहसिंह राव एवं प्रजीत तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
No comments:
Post a Comment