Sunday, June 7, 2009

मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन

राजसमन्द। राजस्थान राय भारत स्काउट गाइड जिला शाखा की ओर से आयोजित 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर राबाउप्रावि कांकरोली में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में रविवार को मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 48 छात्राएं सम्मिलित हुई। सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि शिविर में मेहन्दी प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर समूह में आयोजित करवाई गई जिसमं जुनियर समूह में सुश्री गरिमा शर्मा प्रथम, आरती कुमावत द्वितीय व खुशबू राठौड तृतीय रही। इसी प्रकार सीनियर समूह में सुश्री प्रिया नवलखा प्रथम, बबली राठौड द्वितीय व भारती रेगर तृतीय रही। शिविर में मेहन्दी का प्रशिक्षण श्रीमती अभिलाषा पालीवाल दे रही है। विजेता छात्राआेंको शिविर समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन मेंं हुई।

No comments: