Tuesday, June 9, 2009

कुएं में गिरने से युवक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलपुरा गांव में मंगलवार दिन में कुएं में गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार दोलपुरा निवासी पुखराज (25) पुत्र लघा माली मंगलवार दिन में करीब साढे 12 बजे कुएं से पानी निकाल रहा था कि पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरा। घटना के वक्त कुएं आसपास खेत पर किसान मौजूद थे उन्होंने रस्सी व बलाइयों से उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

No comments: