Wednesday, June 10, 2009

बेडच नाका से जुडे गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था की मांग

राजसमन्द, 10 जून (प्रासं)। चारभुजा नायब तहसील क्षेत्र में प्रस्तावित बेडच नाका परियोजना के तहत आने वाले गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला परिषद सदस्य ललित चोरड़िया ने साधारण सभा की बैठक में मुद्दा उठाया।
चोरड़िया ने कहा कि चारभुजा नायब तहसील में बेडच नाका परियोजना का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा ने किया। इस परियोजना से चारभुजा, रीछेड, सेवंत्री, झीलवाड़ा सहित 16 गांव सम्बन्धित है लेकिन गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। वर्तमान में वन विभाग में इस परियोजना के एस्टीमेट प्रस्तावित है। चोरड़िया ने मांग रखी कि परियोजना से जुडे ऌन गांवों में पानी की टंकी, वर्षो पुरानी पाइप लाइन को बदला जावे।
नरेगा कार्यो का राजनीतिकरण रोके : जिला परिषद सदस्य प्रकाश खेरोदिया, डूंगर सिंह एवं ललित चोरड़िया ने नरेगा कार्यक्रम का राजनीतिकरण रोके जाने की मांग रखी। उन्होंने जिला परिषद की साधारण सभा में गिलूण्ड ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्य में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर तीखा आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने नरेगा कार्य में मेट की नियुक्ति निगरानी समिति द्वारा, श्रमिकों का भुगतान सहकारी समिति के मार्फत करवाने तथा वर्ष 09-10 के लिए नए कार्यो की सूची का अनुमोदन कर कार्य की स्वीकृति देने की मांग की।

No comments: