Saturday, February 14, 2009

रोड़वेज डिपो खोलने की मांग

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यचक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का डिपो खोलने के साथ ही कांकरोली-राजनगर क्षेत्र के 50 किमी परिक्षेत्र मे उपनगरीय बस सेवाएं प्रारंभ करने की मांग की है।
भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि विधायक माहेश्वरी ने रेलमगरा क्षेत्र मे बस सुविधाओं के विस्तार की भी मांग की। विधायक किरण ने पथ परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों से हुई वार्ता में गिलुण्ड से उदयपुर-काबरा-कोटडी-दरीबा होते हुए प्रात:कालीन बस सेवा तथा वही उदयपुर से गिलुण्ड के लिए सायंकालीन बस चलाने की मांग की। विधायक माहेश्वरी ने कहा कि उदयपुर से दरीबा चौराहा तक चलने वाली रोडवेज बस को हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य द्वार तक एवं उदयपुर-जूणदा बस को जीतावास होते हुए चलाने से शिक्षा, उपचार एवं व्यवसाय के लिए कार्य स्थल पर आने जाने में जन सामान्य को हो रही कठिनाई से राहत मिलेगी।

No comments: