Monday, February 2, 2009

पेट्रो पदार्थ की कीमतों में कटौती की मांग

राजसमन्द। भाजपा जिलध्यक्ष हरिओम ङ्क्षसह राठौड, महामंत्री महेश पालीवाल, जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी भीम विधायक हरिसिंह रावत, राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान ने राष्ट्रपति को पत्र पे्रषित कर पेट्रो पदार्थों की कीमतो में 20 से 30 प्रतिशत की कटौती करने की मांग की है।
भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि भाजपा जिला संगठन के लिखे संयुक्त पत्र में पेट्रो पदार्थों और रसोई गैस में की गई कटौती को नाकाफी बताते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अपने उच्चतम मूल्य 148 डॉलर प्रति बेरल से 74 प्रतिशत गिरकर 39 डॉलर प्रति बेरल पर आ गई है लेकिन अनुपातिक दृष्टि से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 10 प्रतिशत से 19 प्रतिशत की कटौती की गई है जो कि नाकाफी है। जबकि कच्चे तेल को ईंधन में संशोधित करने पर सिर्फ तीन रुपए प्रति लीटर का ही खर्च आता है। आयात सीमा शुल्क एवं तेल कम्पनियों का मुनाफा सीमीत करने पर पेट्रो पदार्थों की वर्तमान दर में 20 से 30 प्रतिशत की और कटौती की जा सकती है। जिसमें जनता को भारी राहत महसूस होगी एवं महंगाई की वर्तमान दर भी 5.64 प्रतिशत से घट कर 1-1.5 प्रतिशत रह जाएगी।

No comments: