Saturday, February 14, 2009

सावों की धूम के चलते बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

राजसमन्द। सावों की धूम के चलते इन दिनों जिला मुख्यालय के बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल है। वहीं दिन भर दुल्हा-दुल्हन की निकलती बिंदोली एवं बैण्डबाजों की फिल्मी धुन पर थिरकते युवा की झलक नजर आने लगी है। जिला मुख्यालय पर पिछले दो दिनों से दूल्हा-दुल्हन की बिंदोली निकलना, देव पूजन के लिए दूल्हा-दुल्हन को ले जाना और इस दौरान बैण्ड बाजों की विविध फिल्मी धुनों पर युवा-युवतियां व बच्चों का थिरकना और तेज आवाज में बजने वाले ढोल शहर की दिनचर्या का अंग बन गए है। वहीं शहर के प्रत्येक गार्डन एवं वाटिकाओं में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। ऐसे में जहां वर-वधु को आशीर्वाद देने के उपरांत व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे है। इधर सर्राफा बाजार एवं किराणा की दुकान पर दिन भर खरीदारों का जमघट लगने लगा है। सर्राफा व्यवसायी के अनुसार आर्थिक मंदी के दौर में सोने व चांदी के भाव बढऩे के बावजूद सोना व चांदी खरीदारी जोरों पर है। इधर किराणा की भी खरीदारी से व्यवसायी के चेहरे खिले हुए है।

No comments: