Tuesday, February 17, 2009

पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माइन्स एसोसिएशन की बैठक

राजसमन्द। पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन राजसमन्द की संयुक्त बैठक में खनन क्षेत्र में कार्यरत सभी संगठनों के संयुक्त प्रयास से राजसमन्द के मार्बल खनन क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हरिसिंह राठौड ने की, बैठक में मार्बल कटर एसोसिएशन एवं ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी बडी संख्या में उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए माइन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सनाढ्य ने कहा कि मार्बल खनन क्षेत्र केलवा से सापोल एवं मोखमपुरा से निझरना तक राज्य सरकार के साथ सहभागिता योजना में निर्माणाधीन पक्की डामरीकृत सडक़ निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। यह सम्पूर्ण राजस्थान के लिए एक प्रेरणास्पद अभिनव प्रयोग है जिसमें किसी व्यवसायिक संगठन ने एक करोड़ 50 हजार की सहयोग राशि अपने सदस्यों से एकत्रित की है। बैठक में सडक निर्माण में सहयोग राशि देने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन सदस्यों से अपील की गई जिन्होने अभी तक स्वयं द्वारा घोषित सहयोग राशि जमा नहंी कराई वे शीघ्र अपनी राशि संस्था कार्यालय में जमा कराकर विकास प्रक्रिया में सहयोग करें।
अध्यक्षीय उद्बोधन में हरिसिंह राठौड ने कहा कि यह अपनी तरह की अनूठी योजना है जिसमें दी गई सहयोग राशि पुन: लौटाई जा रही है तथा यह प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई, अत: जिन सदस्यों का सहयोग अभी तक बकाया है वे शीघ्रता करें। उन्होने बताया कि संस्था ने पर्यावरण भवन के लिए जमीन खरीद ली है था आगामी बैठक में भवन निर्माण की योजना पर विचार विमर्श के बाद निर्णय किया जाएगा। बैठक में हाल ही में नवनियुक्त मार्बल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र पुरोहित (पिन्टू भाई) एवं मार्बल कटर एसोसिएशन के अध्यक्ष नानालाल सार्दुल का सभी सदस्यों ने माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। दोनो ही एसोसिएशन के अध्यक्षों ने विकास कार्यों में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर महामंत्री दिनेश बडाला, उपाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, हेमन्त लड्ढा, गणेशदास वैष्णव, बाबुलाल कोठारी, तनसुख बोहरा, विनोद वैष्णव, गिरिश अग्रवाल, प्रद्युमन सिंह, परमेश्वर बोहरा, रामनारायण पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, सुनील कोठारी, देवीलाल तेली, शकील मोहम्मद ने भी विचार व्यक्त किए। सहसचिव उमेश कुमार झा ने बैठक का संचालन किया।
25 हजार की सहायता : गत दिनों एक मार्बल खदान में हुई आकस्मिक दुर्घटना में श्रमिक परिवार की सहायतार्थ सदस्य खदान मालिक रामनारायण पालीवाल को पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से 25 हजार रुपए की सहायता राशि का चैक दिया गया। ज्ञातव्य है कि संस्था की ओर से अपने सदस्यों की खदानों में आकस्मिक दुर्घटनाओं के लिए सहयोग किया जाता रहा है।

No comments: