Monday, February 2, 2009

सफाई मजदूर कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

राजसमन्द। सफाई मजदूर कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान प्रकाश वाल्मिकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि संगठन के कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके सनाढ्य थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मेें अशोक गहलोत, मोहनलाल घारू, महन्त जगदीश सिंगोलिया, साधुराम आरज्य एवं भैरूलाल आरज्या उपस्थित थे। सम्मेलन में उपस्थित समस्त जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने राजसमन्द में प्रदेश सम्मेलन आहूत करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। जिलाध्यक्ष प्रकाश वाल्मिकी ने प्रस्तावित प्रदेश सम्मेलन की जानकारी दी। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि जल्द ही राजस्थान को सफाईकर्मियों की भर्ती के सम्बन्ध जिले में काम रोको आन्दोलन शुरू किया जाएगा। सचिव दिनेश छापरवाल ने सफाई ठेके को बन्द कर न्यूनतम मजदूरी 104 रुपए प्रतिदिन करवाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर रोशनलाल जावा ने बताया कि प्रदेश सम्मेलन के पश्चात सफाई कार्य के ठेके बन्द करवाने के लिए प्रदेश भर में कामरोको धरना, प्रदर्शन, रैली आदि आन्दोलन किए जाएंगे। सम्मेलन को शिवलाल तरवाडी, सुन्दरलाल टांक, मोहनलाल आरज्या आमेट, राजकुमार चरनाल, किशनलाल गहलोत, वनोद जावा, नरेश घारू आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर आमेट, देवगढ, ताल, लसानी, भीम, रेलमगरा, गिलुण्ड, दरीबा, नाथद्वारा, कुंवारिया, केलवाडा, चारभुजा, सेवन्त्री आदि गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संचालन रोशनलाल जावा ने किया।

No comments: