Monday, February 16, 2009

यात्रा से लौटे तीर्थयात्रियों का अभिनंदन

राजसमन्द। शहर के धोइंदा क्षेत्र से चार धाम की बावन दिवसीय यात्रा से लौटे तीर्थयात्रियों का सोमवार को गाजो-बाजों के साथ अभिनंदन किया गया। लक्ष्मीनारायण बड़ारिया ने बताया कि गत 25 दिसम्बर को तेजल चौराहा धोइंदा से मोहन लाल बड़ारिया व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती घीसी देवी एवं शंभुलाल व उनकी मां श्रीमती चांदी देवी चार धाम की यात्रा पर रवाना हुए। विगत 52 दिनों में उन्होंने कन्याकुमारी, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, गंगासागर, नेपाल, पशुपतिनाथ सहित भारत के विभिन्न दर्शनीय स्थल के दर्शन किए। सोमवार को धोंइदा पहुंचने पर गाजो-बाजों के साथ स्वागत किया। तीर्थयात्रियों को पथवारी धोइंदा से बैण्डबाजों के साथ तेजल चौराहा ले जाया गया। रेगर मोहल्ला स्थित शांति निकेतन में अभिनंदनकर्ताओं ने फूलमालाओं और मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर हीरालाल रेगर, गोपीलाल कलवाडिया, प्यारचंद, खेमराज, भीम, कालू, भंवर लाल, उदय गोपाल, योगेश, प्रियदर्शन, भावेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments: