Monday, March 9, 2009

नि:शुल्क आर्थोपेडिक चिकित्सा शिविर में 123 मरीजों की जांच

राजसमन्द। कावडिया हॉस्पीटल एवं डायग्रोस्टिक सेन्टर पर रविवार को नि:शुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में राम स्नेही हॉस्पीटल भीलवाडा के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ बीएम मालू ने सेवाएं दी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विमल कावडिया ने बताया कि शिविर में 123 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में हड्डी से संबंधित पुराने फ्रेक्चर, कमर दर्द, घुटनों में दर्द, कुल्हे की हड्डी में दर्द, सायटिका के दर्द आदि सभी रोगों का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर आमेट, केलवा, सरदारगढ, गंगापुर, पोटला, कुंवारिया, नाथद्वारा, केलवाडा आदि स्थानों के मरीज उपस्थित थे। वहीं शिविर में आरके मार्बल के आरबी मेहता, रामस्नेही हॉस्पीटल के ट्रस्टी रमेश काबरा, दीपक बोल्या, एम लाठी भी मौजूद थे। शिविर में श्रीमती सीमा कावडिया, अनिल, प्रवीण, ललित यादव, उषा गमेती एवं सुनील हरीजन का सहयोग रहा।

No comments: