Monday, March 16, 2009

कृष्ण होली मिलन समारोह 18 को

राजसमन्द। लावा सरदारगढ में श्री चारभुजा मंदिर मण्डल के तत्वावधान में पहला कृष्ण होली मिलन समारोह बुधवार 18 मार्च को चारभुजा मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा।
पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बुधवार शीतला सप्तमी के दिन प्रात: पांच बजे मंगला आरती के दर्शनो के बाद बाल छवि का विशेष श्रृंगार करवाया जाएगा। उसके उपरान्त प्रात: आठ बजे भोग की आरती के दर्शन के बाद श्रीकृष्ण भगवान को रंग चौक में होली खेलने के लिए विराजमान किया जाएगा। भगवान विराजमान होने के साथ ही कृष्ण होली भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कडाव होली के बाद समापन होगा। आयोजन समिति के सम्पत सोनी, दुर्गेश जोशी, राकेश शर्मा, सुरेश सोनी, कमलेश शर्मा, रामसिंह, कन्हैयालाल सुथार आदि ने महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।

No comments: