Monday, March 16, 2009

भगवान को भी चुरा ले गए चोर

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के झीतरिया गांव के मंदिर से चोर भगवान चुरा कर ले गए। इस सम्बन्ध में पुजारी ने थाने में रिपोर्ट दी है।
पुलिस के अनुसार झीतरिया गांव में चारभुजानाथ मंदिर के पुजारी गहरीलाल पुत्र मोड़ा सुथार ने रिपोर्ट दी कि गत 13 मार्च को चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ कर वहां से कृष्ण भगवान एवं राधा की पीतल की मूर्तियां और तीस ग्राम चांदी से बना मुकुट चुरा लिया।

No comments: