राजसमन्द। वेदांत गु्रप की ध्वजवाहक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक की इकाई राजपुरा दरीबा माइन्स को क्वालिटी सर्किल फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से इकाई को वस्तुओं के सुव्यवस्थित रख रखाव एवं स्वच्छता की पध्दति को अपनाने से 5 एस के तहत कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसके अन्तर्गत कार्यों को उपक्षेत्राें में बांट कर सर्व प्रथम वस्तुओं की छटाई कर सुव्यवस्थित रखा गया, कार्य स्थल की नियमित साफ-सफाई, नियमाें का मानकीकरण एवं अनुशासन सहित सभी नियमाें का पालन किया जा रहा है। यह प्रमाण पत्र क्वालिटी सर्किल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अधिशाषी निदेशक डीके श्रीवास्तव एवं सहायक निदेशक बीके दास ने इकाई प्रधान पीके जैन को शनिवार को इकाई के सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया। श्रीवास्तव ने बताया कि राजपूरा दरीबा खान ने 5 एस के अन्तर्गत 79.30 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपनी कंपनी की 5-एस प्रमाणित खनन एवं स्मेल्टींग इकाईयाें में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। समारोह में सभी विभागाध्यक्षाें के अलावा दरीबा खान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मंगीलाल मेनारिया, सचिव मांगीलाल खटीक, संयुक्त सचिव राजकुमार वाजपेयी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर इकाई प्रधान पीके जेन ने कहा कि कार्य स्थल की स्वच्छता, सुव्यवस्थित प्रबन्ध अति आवश्यक है। 5 एस सम्पूर्ण गुणवत्ता का प्रवेश द्वार है तथा हम इसे इकाई के आसपास के क्षेत्र में भी प्रारंभ करने का प्रयास करेंेगे। 5 एस उद्योग में उत्पादन के साथ साथ उत्पादकता में वृध्दि करने के अभियान का एक अभिन्न अंग है। दैनिक कार्य प्रणाली में 5 एस को सम्मिलित कर उसका पालन करने से कार्य जीवन में निखार के साथ कर्मचारियाें के मनोबल में वृध्दि होती है। इस अवसर पर आयोजित नारा प्रतियोगिता एवं सुझाव प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया।
कंपनी के साथ साथ घराें एवं स्कूलाें में भी 5 एस : 5 एस वर्क प्लेस मैनेजमेंट को कंपनी के कर्मचारियाें ने अपने घराें में भी अपनाया इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय एवं मार्केट में स्थित दुकानाें पर भी इसको अपनाया जा रहा है।
इस अवसर पर इकाई प्रधान पीके जेन ने कहा कि कार्य स्थल की स्वच्छता, सुव्यवस्थित प्रबन्ध अति आवश्यक है। 5 एस सम्पूर्ण गुणवत्ता का प्रवेश द्वार है तथा हम इसे इकाई के आसपास के क्षेत्र में भी प्रारंभ करने का प्रयास करेंेगे। 5 एस उद्योग में उत्पादन के साथ साथ उत्पादकता में वृध्दि करने के अभियान का एक अभिन्न अंग है। दैनिक कार्य प्रणाली में 5 एस को सम्मिलित कर उसका पालन करने से कार्य जीवन में निखार के साथ कर्मचारियाें के मनोबल में वृध्दि होती है। इस अवसर पर आयोजित नारा प्रतियोगिता एवं सुझाव प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया।
कंपनी के साथ साथ घराें एवं स्कूलाें में भी 5 एस : 5 एस वर्क प्लेस मैनेजमेंट को कंपनी के कर्मचारियाें ने अपने घराें में भी अपनाया इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय एवं मार्केट में स्थित दुकानाें पर भी इसको अपनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment