राजसमन्द। शहर के सेवा मंदिर रोटरी क्लब भवन में रविवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की बैठक पतंजलि योग समिति राजसमन्द के तत्वावधान में नरेन्द्र सिंह कच्छारा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ करते हुए करता सिंह, नवनीत कुमार जोश्ी एवं श्रीमती कृष्णा जोशी ने हरिद्वार से आए हुए अतिथियाें का माला पहना कर एवं इकलाई ओढाकर स्वागत किया। केन्द्रीय प्रभारी डॉ बलवन्त शास्त्री सह प्रान्त प्रभारी महेन्द्र कुमार कोठारी व मंडल प्रभारी मांगीलाल जेलिया ने भारत माता की छवि को माल्यार्पण एवं दीपक प्रवलित कर समारोह को आरम्भ किया। बैठक में उपस्थित सदस्याें को सम्बोधित करते हुए मंडल प्रभारी जेलिया ने भारत स्वाभिमान अभियान को योग से वैयक्तिक एवं राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का आंदोलन बताया और आंदोलन के लक्ष्य, उद्देश्य तथा सिध्दान्तों की जानकारी प्रदान की। सह प्रान्त प्रभारी महेन्द्र कोठारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र के गौरव के रक्षार्थ अब जागने का वक्त आ गया है भ्रष्टाचारी आतंककारी देश को विकास व आर्थिक रूप से ही नहीं खोखला कर रहे बल्कि भारतीय संस्कृति पर भी हमला कर रहे हैं। हम स्वामी रामदेव के नेतृत्व में योग से आरोग्य एवं अहिंसक वैचारिक शंखनाद कर रहे है। डॉ बलवन्त शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रधर्म हमारा परम धर्म है। हम प्रतिज्ञा करें कि हम राष्ट्रभक्त, इमानदार, पराक्रमी, दूरदर्शी एवं पारदर्शी लोगों को ही वोट करेंगे एवं सम्पूर्ण राष्ट्रवादी जनशक्ति को संगठित कर देश में एक नई आजादी, नई व्यवस्था एवं नवीन परिवत्रन लाएंगे और भारत को विश्व की सर्वोच्च महाशक्ति बनाएंगे। राष्ट्रीय जीवन में हम एक सच्चे भारतीय सच्चे हिन्दुस्तानी बनकर रहेंगे। योगमय एवं स्वस्थ बनाकर राष्ट्रवासियाें को आत्म केन्द्रित करेंगे और आत्मविमुखता से पैदा हुई बेइमानी, भ्रष्टाचार, निराशा, अविश्वास, आत्मग्लानि व बेरोजगारी को मिटा जन जन में आत्म गौरव का भाव जगाएंगे एवं वैयक्तिक व राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण कर भारत का सोया हुआ स्वाभिमान जगायेंगे। हम संकल्पवान बने और अभियान को सफल बनावें। नरेन्द्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपभोक्तावाद संस्कृति बनाम भारत स्वाभिमान पर प्रकाश डाला और स्वामी के इस आन्दोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन रमेशचन्द्र दाधीच ने किया और सभा में स्वामी द्वारा लिखी गई जीवन दर्शन पुस्तक को वितरित कर आभार प्रदर्शित किया तथा उपस्थित सदस्यों ने भारत स्वाभिमान से जुडने एवं अन्याें को सदस्य बनाने की संख्या का स्वलक्ष्य निर्धारित किया। केन्द्र पर चल रही योग कक्षाआें और पतंजलि चिकित्सालय की जानकारी भी प्रदान की।
No comments:
Post a Comment